पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुषमा स्वराज श्रीलंका पहुंची

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले हफ्ते की श्रीलंका यात्रा की तैयारियों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंची. 25 से अधिक साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह प्रथम द्विपक्षीय यात्रा होगी. अपने दो दिनों के ठहराव के दौरान सुषमा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 8:47 PM

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले हफ्ते की श्रीलंका यात्रा की तैयारियों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंची. 25 से अधिक साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह प्रथम द्विपक्षीय यात्रा होगी.

अपने दो दिनों के ठहराव के दौरान सुषमा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगी और अपने समकक्ष मंगला समरवीरा के साथ वार्ता करेंगी. स्वराज नये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से आज मुलाकात करेंगी. समरवीरा अपने भारतीय समकक्ष के लिए आज रात एक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.

स्वराज ने लोकसभा में विपक्षी नेता के तौर पर 2012 में आखिरी बार श्रीलंका की यात्रा की थी. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के शासनकाल के दौरान भारत-श्रीलंका के संबंधों में पिछले कुछ बरसों में तनाव देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version