होली में पाकिस्तान में दिखा हिंदू-मुस्लिम प्रेम, छात्रों ने हिन्दुओं के लिए मानव ढाल बनाया

कराची : पाकिस्तानी छात्रों ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां के एक मंदिर में होली मना रहे हिन्दुओं के लिए मानव ढाल का निर्माण किया.नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) ने अंतरधार्मिक सह अस्तित्व एवं विभिन्न धार्मिक एवं जातीय समूहों के बीच सहयोग को बढावा देने की एक कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:01 AM

कराची : पाकिस्तानी छात्रों ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां के एक मंदिर में होली मना रहे हिन्दुओं के लिए मानव ढाल का निर्माण किया.नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) ने अंतरधार्मिक सह अस्तित्व एवं विभिन्न धार्मिक एवं जातीय समूहों के बीच सहयोग को बढावा देने की एक कोशिश के तहत स्वामी नारायण मंदिर में मानव ढाल बनाया.

डॉन अखबार की खबर के अनुसार एनएसएफ के महासचिव फवाद हसन ने कहा, ‘‘हमने जिस तरह शियाओं के साथ इमामबारगाह में एकजुटता दिखायी उसी तरह पाकिस्तान में विभिन्न तरह के उत्पीडन का सामना कर रहे हिन्दुओं के साथ इसी तरह का शिष्टाचार दिखाना भी एक समूह के तौर पर उचित है.’’

हसन ने हिन्दू मंदिरों को अपवित्र करने, लडकियों के जबरन धर्म परिवर्तन और संस्कृति एवं धार्मिक प्रथाओं के दमन को हिन्दुओं की रक्षा करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने का कारण बताया. पाकिस्तान में हाल के दिनों में सांप्रदायिक हिंसा में बढोतरी हुई है. लश्करे झांगवी और सिपाही सहाबा जैसे प्रतिबंधित संगठनों ने बडी संख्या में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों की हत्या की है.

Next Article

Exit mobile version