अगले चरण की वार्ता की तारीख तय करने में भारत-पाक विफल : अजीज

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत के साथ हाल ही में संपन्न विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के दौरान अगले चरण की बातचीत की तारीख तय करने में कामयाबी नहीं मिली. लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) अब्दुल मजीद की पुस्तक के लोकार्पण समारोह में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:40 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत के साथ हाल ही में संपन्न विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के दौरान अगले चरण की बातचीत की तारीख तय करने में कामयाबी नहीं मिली. लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) अब्दुल मजीद की पुस्तक के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद कल संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर की हालिया इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में उन्होंने यह बात कही.
बैठक के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए अजीज ने कहा, ‘अगले दौर की वार्ता की कोई तारीख तय नहीं हुई.’ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने तीन मार्च को हुई इस बैठक को गतिरोध समाप्त करने वाली बताया. भारतीय सूत्रों ने भी इससे सहमति जतायी.
पिछले वर्ष अगस्त में पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा नयी दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात के बाद अंतिम क्षणों में भारत ने दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था. अजीज ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस पर आयोजित परेड में भाग नहीं लेंगे. हालांकि वह बाद में पाकिस्तान यात्रा पर आएंगे. उन्होंने कहा, ‘यात्रा की तारीख को लेकर राजनयिक स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है.’

Next Article

Exit mobile version