छिटपुट झगड़ों को छोड़ हर्षोल्लास के साथ मनी होली
सोनो . प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट झगड़ों को छोड़ हर्षोल्लास के साथ रंगों का पर्व होली मनाया गया. क्षेत्र में दो दिन पूर्व से ही होली की उमंग दिखने लगा था. गुरुवार की शाम लोगों ने पकौड़े, फुलौरी व अन्य नमकीन व्यंजनों का लुत्फ उठाया तो शुक्रवार को पुआ, मटन व दहीबाड़ा के स्वाद ने […]
सोनो . प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट झगड़ों को छोड़ हर्षोल्लास के साथ रंगों का पर्व होली मनाया गया. क्षेत्र में दो दिन पूर्व से ही होली की उमंग दिखने लगा था. गुरुवार की शाम लोगों ने पकौड़े, फुलौरी व अन्य नमकीन व्यंजनों का लुत्फ उठाया तो शुक्रवार को पुआ, मटन व दहीबाड़ा के स्वाद ने रंग खेलने के मजे में चार चांद लगाया. अलबत्ता होली के नशे की परंपरा को इस बार भी अधिकांश लोगों ने अपनाया. सुबह से ही घरों में मटन व पुआ की खुशबू फैलने लगी. दोपहर होते-होते रंगों की बौछार में फगुआ गीत हवा में तैरने लगी. ढोलक की ताल व झाल की गूंज पर थिरकते लोगों की टोली सड़कों पर देर शाम तक देखी गयी. बच्चों ने रंग व गुलाल का भरपूर उपयोग किया. शाम में लोग एक -दूसरे को गुलाल लगा कर गले मिले. जबकि उम्र में छोटे लोगों ने आर्शीवाद लिया. हालांकि क्षेत्र में कई जगहों पर नशे में धुत लोगों ने झगड़े कर रंग में भंग डाला. चिन्हित संवेदनशील गांवों में पुलिस बल की तैनाती साथ ही गश्ती के जरिये भी स्थिति पर पुलिस नजर रखे थी. गोरबा मटिहाना, बाबूडीह व गंदर गांव में आशंकाओं के विपरीत लोगों ने सामुदायिक सौहार्दता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया.