हत्यारोपी लाल मोहम्मद गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पैरा के युनुस मियां का अपहरण कर हत्या करने का हैं आरोपीसोनो. गत वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में थाना क्षेत्र के पैरा गांव में छत पर सोये युनुस मियां नामक वृद्ध व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोपी झाझा थाना क्षेत्र के तुंबा पहाड़ निवासी 52 वर्षीय लाल मोहम्मद उर्फ लालू मियां […]
पैरा के युनुस मियां का अपहरण कर हत्या करने का हैं आरोपीसोनो. गत वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में थाना क्षेत्र के पैरा गांव में छत पर सोये युनुस मियां नामक वृद्ध व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोपी झाझा थाना क्षेत्र के तुंबा पहाड़ निवासी 52 वर्षीय लाल मोहम्मद उर्फ लालू मियां को सोनो पुलिस द्वारा गत 5 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु के नेतृत्व में एसआइ उस्मान अली व झाझा पुलिस ने उसके घर पर छापामारी कर उसे पकड़ा. हालांकि इस कांड संख्या 152/14 का अन्य आरोपी लालू मियां का पुत्र आजाद मियां व उसके दामाद पैरा निवासी मजहर मियां अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से ही तीनों फरार थे. हालांकि 8.09.14 को हुई प्राथमिकी में अज्ञात लोगों पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाया गया था. परंतु जांच के क्रम में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पाया कि युनुस के पड़ोस में रहने वाली लालू मियां की पुत्री के साथ आपसी विवाद में पहले तो युनुस का अपहरण किया गया था. दो दिन बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. डुमरी लिफ्ट के समीप बरनार नदी में युनुस का शव बरामद किया गया था.धारदार हथियार से उसका गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या की गयी थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी.