महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
फोटो,नं.- 4 (रंग-गुलाल खेलती महिलाएं)जमुई . होली के त्योहार के दौरान महिलाएं भी रंग और गुलाल लगाने में किसी से पीछे नहीं रही. वे भी अपने घरों का सारा काम-काज निबटाने के पश्चात अपनी टोली बना कर अपने आस-पास रह रहे महिलाओं व सगे-संबंधियों के घरों में जाकर एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगाती दिखाई दी. […]
फोटो,नं.- 4 (रंग-गुलाल खेलती महिलाएं)जमुई . होली के त्योहार के दौरान महिलाएं भी रंग और गुलाल लगाने में किसी से पीछे नहीं रही. वे भी अपने घरों का सारा काम-काज निबटाने के पश्चात अपनी टोली बना कर अपने आस-पास रह रहे महिलाओं व सगे-संबंधियों के घरों में जाकर एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगाती दिखाई दी. कई महिलाओं ने बताया कि होली साल में एक बार आता है. इस त्योहार को हम सबों को आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मनाना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए. क्योंकि किसी भी प्रकार का हुड़दंग होली के आनंद को फीका कर देता है.