पूर्वोत्तर नाइजीरिया में तीन बम विस्फोट,58 की मौत

मैदुगुडी (नाइजीरिया) : पूर्वोत्तर नाइजीरिया के सबसे बडे शहर मैदुगुडी में तीन स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गयी. हिंसा के लिए आतंकवादी संगठन बोको हराम का दोषी ठहराया जा रहा है. दो भीड भरे बाजारों और एक भीडभाड वाले बस स्टैंड पर हुए विस्फोट में मरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:57 PM

मैदुगुडी (नाइजीरिया) : पूर्वोत्तर नाइजीरिया के सबसे बडे शहर मैदुगुडी में तीन स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गयी. हिंसा के लिए आतंकवादी संगठन बोको हराम का दोषी ठहराया जा रहा है. दो भीड भरे बाजारों और एक भीडभाड वाले बस स्टैंड पर हुए विस्फोट में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इन हमलों में कम से कम 50 लोग घायल भी हुए हैं.

बोर्नो राज्य के मछुआरा एसोसिएशन के प्रमुख अबुबाकर गमांदी ने बताया कि पहला हमला एक महिला आत्मघाती हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह ग्यारह बजकर बीस मिनट पर बागा मछली बाजार में किया. मैदुगुडी शहर बोर्नो की राजधानी है. मौके पर मौजूद गमांदी ने कहा, मोटराइज्ड रिक्शा से उतरने के साथ ही महिला ने खुद को विस्फोट से उडा दिया.

दूसरा विस्फोट करीब एक घंटे बाद लोकप्रिय ‘मंडे मार्केट’ में हुआ. तीसरा हमला दोपहर करीब एक बजे भीडभाड वाले बोर्नो एक्सप्रेस बस टर्मिनल पर हुआ. इस बात के संकेत हैं कि दूसरा और तीसरा विस्फोट भी आत्मघाती हमलावरों ने ही किया लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मैदुगुडी सदर अस्पताल में बचाव कार्य का समन्वय कर रहे गमांदी ने बताया कि तीनों विस्फोटों में कम से कम 58 लोग मारे गए हैं और 50 लोग घायल हुए हैं. इन आंकडों की मैदुगुडी सदर अस्पताल की नर्स और बोर्नो के एक गांव के प्रमुख दानलामी अजाओकुटा ने पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version