ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज बम विस्फोटों से बाल-बाल बचीं. राजधानी के भीडभाड वाले स्थान से उनका काफिला गुजरने के महज 10 मिनट बाद ही वहां कई बम विस्फोट हुए. ढाका के कारवां बाजार में आज कई देशी बम विस्फोट हुए. हसीना सत्तारुढ आवामी लीग की ओर से ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित एक रैली को संबोधित करने जा रही थीं.
रैली का आयोजन राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के 1971 के ऐतिहासिक संबोधन की वर्षगांठ पर किया गया था. विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आयी हैं. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ‘बीडीन्यूज24 ऑनलाइन’ ने खबर दी है, ‘लेकिन अधिकारी, एएसआई महबूब ठीक हैं और ड्यूटी कर रहे हैं.’
विपक्षी दल बीएनपी और सहयोगी पार्टियों की ओर से पूरे बांग्लादेश में आयोजित चक्काजाम और बंद के दौरान ये विस्फोट हुए हैं.