वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलाबामा के सलमा के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले शनिवार की सुबह तेज आवाज सुने जाने और धुआं उड़ता देख व्हाइट हाउस को सील कर दिया गया. सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के अधिकारियों ने वाशिंगटन डीसी के नॉर्थ लॉन में जलते वेंडर वैन को दमकलकर्मियों की मदद से बुझाया. ओबामा को मानवाधिकार आंदोलन के ‘खूनी रविवार’ की 50वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10:30 बजे सेलमा के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन, करीब 10:00 बजे एक तेज आवाज सुनी गयी, तो राष्ट्रपति भवन के सभी दरवाजे बंद कर दिये गये.
करीब 11:00 बजे पूल रिपोर्ट में कहा गया कि हालात सामान्य हैं, लेकिन जांच जारी है. इसलिए गेट नहीं खुलेंगे. अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि आवाज और धुएं को राष्ट्रपति भवन के लिए गंभीर खतरा के रूप में नहीं देखा जा रहा है, लेकिन सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. राष्ट्रपति और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है. इधर, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पास में सड़क पर खड़ी एक वेंडर ट्रक में आग लग गयी थी.