हत्याओं का कारण बनने के लिए जिया को सजा मिलनी चाहिए : हसीना
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि दो माह से चल रहे विपक्षी दलों के सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन में मासूम लोगों की हत्याओं के लिए उनकी धुर विरोधी खालिदा जिया को ‘‘सजा मिलनी चाहिए. ’’ हिंसा में अभी तक 115 लोग मारे गए हैं. हसीना ने कहा कि जिया लोगों […]
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि दो माह से चल रहे विपक्षी दलों के सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन में मासूम लोगों की हत्याओं के लिए उनकी धुर विरोधी खालिदा जिया को ‘‘सजा मिलनी चाहिए. ’’ हिंसा में अभी तक 115 लोग मारे गए हैं. हसीना ने कहा कि जिया लोगों की जान से खिलवाड कर रही हैं.. उसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें समुचित सजा मिलनी चाहिए.
ढाका में आयोजित एक विशाल रैली में हसीना ने कहा, ‘‘यह समय की बात है. बेगम जिया ना सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोप ङोलेंगी बल्कि निर्देश के कारण होने वाली हत्याओं के आरोप भी उन पर लगेंगे.’’हसीना सत्तारुढ आवामी लीग की ओर से ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित एक रैली को संबोधित करने जा रही थीं. रैली का आयोजन 1971 में राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक संबोधन की वर्षगांठ पर किया गया था.
हसीना ने कहा कि विपक्षी बीएनपी नेता को उनकी विध्वंसात्मक राजनीति और मासूम लोगों की हत्याओं का कुप्रभाव समझाने के लिए उनकी सरकार बहुत धैर्य दिखा रही है. बांग्लादेश में पिछले दो महीने में राजनीतिक अशांति के कारण कम से कम 115 लोगों की मौत हुई है.