ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल है, तो यह जरूर करें

इंटरनेट का चलन बढ़ने के साथ ही जिंदगी बहुत हद तक आसान होती जा रही है. खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स इसके उदाहरण हैं. लेकिन इन सबके साथ ही इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग का भी चलन बढ़ा है. एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:08 PM
इंटरनेट का चलन बढ़ने के साथ ही जिंदगी बहुत हद तक आसान होती जा रही है. खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स इसके उदाहरण हैं. लेकिन इन सबके साथ ही इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग का भी चलन बढ़ा है. एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश हम सभी को होती है और यकीनन इंटरनेट ने इस खोज में हमारी सीमाओं को विस्तार दिया है. एक रिसर्च के मुताबिक, दुनिया भर में बीते वर्षों में ऑनलाइन डेटिंग का चलन 25 फीसदी से भी अधिक बढ़ा है. यहां तक कि शहरों में होने वाली शादियों में हर 10 में से एक शादी में दुल्हा-दुल्हन की पहली मुलाकात इंटरनेट के जरिए होती है. लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं है.

बहुत संभव है कि आपने ऑनलाइन डेटिंग के लिए अपनी जो प्रोफाइल बनायी है, उसमें कोई इंटरेस्ट ही नहीं ले रहा हो. वैसे, अगर वाकई ऐसा है तो आपकी समस्याओं का समाधान यहां है. हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप प्रोफाइल को आकर्षक बना सकते हैं-

इन बातों का जरूर रखें ध्यान
प्रोफाइल में अपनी फोटो जरूर लगाएं. यह भी ध्यान रखें कि तस्वीर ज्यादा पुरानी न हो.
बेहतर होगा, अगर ग्रुप फोटो की बजाय सिर्फ अपनी तस्वीर लगाएं.
दिन की रोशनी के मुकाबले, रात या शाम को खींची गयी तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाएं.
लड़कियां ऐसी तस्वीरें लगाएं, जिसमें वह कैमरे को देख रही हों.
लड़कों के लिए बेहतर होगा कि वह कोई खेल खेलते हुए, म्यूजिकल इंस्टूमेंट बजाते हुए या किसी जगह पर खिंचवाई गयी तस्वीर का इस्तेमाल करें.
अपने प्रोफाइल को ज्यादा लंबा न बनाएं, इसे जहां तक संभव हो छोटा रखें.
प्रोफाइल में अपने सोशल इंटरेस्ट, सिनेमा की पसंद, म्यूजिक की पसंद आदि का जिक्र जरूर करें.
अंगरेजी की क्लासिक या लीक से हट कर फिल्मों का नाम लेना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
कभी भी प्रोफाइल में अपने पिछले रिश्तों या तलाक के बारे में ज्यादा ब्योरा न दें.
बहुत लोग प्रोफाइल को शॉपिंग लिस्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं, जैसे- सुंदर, सुशील, लंबी, गोरी लड़की चाहिए या लंबा, लॉयल, रोमांटिक, इंटेलिजेंट लड़का चाहिए. इस तरह की लाइंस से बचें.
लड़के अगर जिम करते हैं या योग करते हैं या कोई खेल खेलते हैं तो उसका जिक्र जरूर करें.
लड़कियां भी अपने प्रोफाइल में खेलकूद का जिक्र करें.
अगर आपको जानवरों से प्यार है और पालने का शौक है तो इसका जिक्र जरूर करें.
अपने परिवार के बार में जरूर लिखें. पिता के साथ ही मां के बारे में भी लिखें.
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो अपनी पसंद को जरूर मेंशन करें.
अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो इसका जिक्र निश्चित करें.
प्रोफाइल को थोड़ा फनी या उसे ह्यूमरस टच भी दे सकते हैं.
स्माइली का प्रयोग करें.
बच्चों के बारे में अपनी राय का जिक्र जरूर करें.
लड़कियां अपने डांसिंग स्किल्स (अगर हैं) के बारे में लिखें.
अगर गैजेट्स के शौकीन हैं तो जिक्र करें.
जीवन के प्रति पॉजिटिव सोच और इस ओर अपने विचार को कम से कम शब्दों में लिखें.
कभी यह जाहिर न होने दें कि आपका तलाक या एक्स से रिश्ता सेक्सुअल कारणों से टूटा.
आप जो नहीं हैं वह कभी न लिखें.
प्रकृति के प्रति प्रेम का जिक्र भी आपके चांस बढ़ाता है.

Next Article

Exit mobile version