नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुआ सख्त
– चरकापत्थर में विस्फोटक बरामदगी के बाद ईनामी नक्सली की हुई गिरफ्तारीसोनो . जिला पुलिस व सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और ज्यादा सख्त करते हुए चार दिनों के भीतर लगातार दो बड़ी सफलता हासिल किया है. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया गांव निवासी 26 वर्षीय 50 हजार राशि का ईनामी नक्सली जानकी यादव […]
– चरकापत्थर में विस्फोटक बरामदगी के बाद ईनामी नक्सली की हुई गिरफ्तारीसोनो . जिला पुलिस व सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और ज्यादा सख्त करते हुए चार दिनों के भीतर लगातार दो बड़ी सफलता हासिल किया है. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया गांव निवासी 26 वर्षीय 50 हजार राशि का ईनामी नक्सली जानकी यादव की गिरफ्तारी गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गयी, जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इससे तीन दिन पूर्व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मुंडबाला मंदिर पहाड़ी के समीप से महेश्वरी व झाझा के सीआरपीएफ जवानों द्वारा की गयी विशेष छापामारी अभियान में पहाड़ी की गुफा से बड़ी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी की गयी थी. नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट अमरेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में पांच बोरी में रखे ढाई क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 25 किलो आइडी, डेटोनेटर, नक्सली परचा आदि बरामद किया गया था. इस छापेमारी से हुए नुकसान के आंकड़े जुटाने में लगे नक्सली को तब और ज्यादा झटका लगा जब चरकापत्थर क्षेत्र का हार्डकोर नक्सली जानकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिला में आये नये आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत ने आते ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के अपने इरादे स्पष्ट कर दिये. दो बड़ी सफलता के बाद सीआरपीएफ व पुलिस का मनोबल बढ़ा है.