साइना का ऑल इंग्‍लैंड जीतने का सपना टूटा, स्‍पेनी बाला कोरोलिना मारिन ने मारी बाजी

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. लेकिन आज फाइनल मैच में साइना स्पेन की कारोलिना मारिन से 21-16, 14-21, 7-21 से हार गयी. इस हार से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी लेकिन जिस तरह उन्होंने फाइनल में पहुंच कर भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:54 PM

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. लेकिन आज फाइनल मैच में साइना स्पेन की कारोलिना मारिन से 21-16, 14-21, 7-21 से हार गयी.

इस हार से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी लेकिन जिस तरह उन्होंने फाइनल में पहुंच कर भारत का नाम इस खेल में आगे बढ़ाया वह तारीफ के काबिल है. इतना ही नहीं इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में सानिया ने अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने महिला एकल सेमीफाइनल में चीन की सुन यू को सीधे गेम में हराया.
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना 2010 और 2013 में भी यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उसने गैर वरीय सुन को 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी. अब वह खिताब जीतने वाले भारतीय दिग्गजों प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) की जमात में शामिल होने से एक जीत दूर थी लेकिन यह खिताब उनके हाथ नहीं लगा.

Next Article

Exit mobile version