सिडनी : इस्लामिक स्टेट ग्रुप के लडाके के साथ एक तस्वीर में नजर आये एक किशोर को मीडिया ने ‘ब्रिटेन का श्वेत जिहादी’ बताया था पर असल में वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है और उसने इस्लाम अपना लिया था. दिसंबर के अंतिम दिनों में ट्विटर पर एक तस्वीर आयी थी जिसमें हाथों में राइफल थामकर दो जिहादियों के बीच बैठे एक युवक के पीछे आईएस का काला झंडा लगा हुआ था.
ऐसे वक्त जब आतंकी समूह का इराक के स्वात से लेकर सीरिया के कुछ हिस्से तक नियंत्रण हो गया है, इसे आतंकी समूह के भर्ती अभियान के लिए बडी सफलता बताया गया था. ब्रिटिश मीडिया ने उसे ‘ब्रिटेन का श्वेत जिहादी’ बताया था. एक ब्लॉगर ने दावा किया कि ब्रिटेश प्रेस में हंगामा मचाने के लिए उसने तस्वीर से छेडछाड की.
इस दावे के बाद तस्वीर की सत्यता को लेकर भी संदेह पैदा हुआ. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के फेयरफैस मीडिया ने कहा है कि मेलबर्न में दो मस्जिद के लोगों और किशोर के दोस्तों ने उसकी पहचान की पुष्टि कर दी है. परिवार के अनुरोध पर उसका नाम नहीं बताया गया है.