भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में चलाया गया जागरूकता अभियान
फोटो,नं.- 9 (जागरुकता अभियान चलाते मोर्चा के सदस्य )झाझा . प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में नागरिक संघर्ष मोरचा के बैनर तले केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को मोरचा के संयोजक सूर्या वत्स के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मोरचा के संयोजक श्री वत्स ने बताया कि केंद्र […]
फोटो,नं.- 9 (जागरुकता अभियान चलाते मोर्चा के सदस्य )झाझा . प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में नागरिक संघर्ष मोरचा के बैनर तले केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को मोरचा के संयोजक सूर्या वत्स के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मोरचा के संयोजक श्री वत्स ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के लिए काला कानून के समान है. यदि यह बिल संसद में पास हो गया तो कृषकों से जबरदस्ती उनकी उपजाऊ जमीन लेकर सरकार पूंजीपतियों को दे देगी. यदि कृषकों का जमीन अधिग्रहित हो गया तो किसान अपने हक की लड़ाई के लिए न्यायालय की शरण में भी नहीं जा सकते हैं. मोरचा के सदस्यों ने बताया कि अन्ना हजार के इस आंदोलन में कदम से कदम मिला कर चलेंगे. ताकि इस काला कानून को रोका जा सके. सदस्यों ने बताया कि नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार,दुर्गा मंदिर चौक,कर्पूरी चौक,बस स्टैंड के अलावे स्टेशन चौक एवं प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के गांव में घूम-घूम कर कृषकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर राजद प्रदेश सचिव घनश्याम गुप्ता,अशोक साव,सिंटू साव समेत कई लोग मौजूद थे.