गांव के लोगों पर खलिहान में आग लगाने का लगाया आरोप
झाझा . थाना क्षेत्र के खुरीपरास निवासी विपिन कुमार ने गांव के ही लोगों पर खलिहान में रखे पुआल,सरसों के फसल एवं पावर टिलर मशीन में आग लगा दिये जाने का आरोप लगाते हुए झाझा थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस बाबत पीडि़त विपिन कुमार ने बताया कि हम लोग रात में खाना खाकर […]
झाझा . थाना क्षेत्र के खुरीपरास निवासी विपिन कुमार ने गांव के ही लोगों पर खलिहान में रखे पुआल,सरसों के फसल एवं पावर टिलर मशीन में आग लगा दिये जाने का आरोप लगाते हुए झाझा थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस बाबत पीडि़त विपिन कुमार ने बताया कि हम लोग रात में खाना खाकर हो गये. तभी रात के दो बजे के आस-पास खलिहान में आग लगा दिखाई पड़ा. विपिन ने बताया कि इस आगलगी में करीब एक लाख 70 हजार की संपत्ति क ा नुकसान हुआ है.