रालीग (अमेरिका): अमेरिका के हैलीफैक्स नगर में पटरियों पर फंसे एक ट्रैक्टर ट्रेलर से एक ट्रेन टकरा गई जिससे इसका एक डिब्बा पलट गया. इस हादसे में 55 लोग घायल हो गए हैं.
घटना का वीडियो बनाने वाली प्रत्यक्षदर्शी लेसली सिपरियानी ने बताया कि ट्रैक्टर को मोड़ने के लिए चालक वाहन को आगे पीछे कर रहा था कि तभी वहां ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर से टकरा गई.
उत्तरी कैरोलिना के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 40 घायल लोगों को हैलीफैक्स रीजनल मेडिकल सेंटर भेजा गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
संघीय रेलवे प्रशासन के प्रवक्ता माइकल जे. कोल ने कहा कि प्रतीत होता है कि इंजन और दो बोगियां पटरी से उतर गयीं. राज्य परिवहन के अधिकारियों के अनुसार एक डिब्बा ही पटरी से उतरा है.