ऑस्ट्रेलिया : भारतीय महिला ने हमलावर को अपनी ओर आते देखा था, मांगी थी दया की भीख
सिडनी : बीते दिनों सिडनी के उपनगरीय इलाके में घातक हमले में मारी गई भारतीय आईटी पेशेवर महिला ने संभवत: हमलावर को अपनी ओर आते हुए देखा था और अपने अंतिम क्षणों में उससे दया की भीख मांगी थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला पिछले साल हुए […]
सिडनी : बीते दिनों सिडनी के उपनगरीय इलाके में घातक हमले में मारी गई भारतीय आईटी पेशेवर महिला ने संभवत: हमलावर को अपनी ओर आते हुए देखा था और अपने अंतिम क्षणों में उससे दया की भीख मांगी थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला पिछले साल हुए यौन हमलों से संबंधित तो नहीं है.
प्रभा अरुण कुमार की मौत बीते शनिवार वेस्टमीड स्थित पैरामैट्टा पार्क में उस समय हो गई थी, जब उनपर चाकू से घातक हमला किया गया था. उस समय 41 वर्षीय प्रभा भारत में मौजूद अपने पति से फोन पर बात कर रही थीं. बातचीत के संदर्भ में पुलिस ने कल अरुण कुमार से पूछताछ की.
ऑस्ट्रेलिया में प्रभा के साथ फ्लैट में रहने वाली महिला ने अरुण के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उससे बात की और एक स्थानीय टीवी स्टेशन को बताया कि फोन कॉल के दौरान क्या-क्या कहा गया था. उन्होंने बताया, ‘उसने उसे अपनी ओर आते देखा और फिर वह उसके पास से होता हुआ निकल गया.
फिर अचानक वह चिल्लाई, ‘मुझे मत मारो, तुम जो चाहोगे, वो मैं करुंगी.’ इसके बाद वह अपनी मातृभाषा में बोली कि ‘उसने मुझे छुरा मार दिया है, उसने मुझे छुरा मार दिया है.’ ‘और इसके बाद (उनका पति) कुछ भी सुन नहीं पाया.’