दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति

फोटो,नं.- 1(जले दुकान को देखते लोग )झाझा . नगर क्षेत्र के फांड़ी चौक के समीप पीपराडीह मुहल्ला निवासी सह दुकानदार रंजन चौधरी की महात्मा गांधी चौक स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार की अर्द्धरात्रि को आग लग जाने से दुकान में रखा सारा कपड़ा जल कर राख हो गया. इस संबंध में पीडि़त दुकानदार रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

फोटो,नं.- 1(जले दुकान को देखते लोग )झाझा . नगर क्षेत्र के फांड़ी चौक के समीप पीपराडीह मुहल्ला निवासी सह दुकानदार रंजन चौधरी की महात्मा गांधी चौक स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार की अर्द्धरात्रि को आग लग जाने से दुकान में रखा सारा कपड़ा जल कर राख हो गया. इस संबंध में पीडि़त दुकानदार रंजन चौधरी ने थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार दुकानदार रंजन चौधरी प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की रात्रि 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. रात के दो बजे के आस-पास रात्रि प्रहरी ने दुकान से निकलती आग की लपटों को देख दुकानदार के घर जाकर इसकी सूचना दिया. जब तक सभी लोग दुकान पहुंचे तब तक दुकान में रखा कपड़ा आदि जल कर राख हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से अधजले कपड़ों को दुकान से बाहर निकाला गया. पीडि़त दुकानदार रंजन चौधरी ने बताया कि इस आगलगी में दुकान में रखा लगभग चार लाख रुपये मूल्य का कपड़ा जल कर राख हो गया. साथ ही बताया कि मेरे दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है और शाम के वक्त अगरबत्ती भी नहीं जलाया था. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि पीडि़त दुकानदार के आवेदन के आधार पर छानबीन किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version