Loading election data...

माउंट एवरेस्ट से होकर गुजरेगी चीन से नेपाल की नयी रोजाना उडान

बीजिंग : चीन के दक्षिणपश्चिमी शहर चेंगदू और नेपाल की राजधानी काठमांडो के बीच अगले महीने से एक रोजाना उडान शुरू की जाएगी जो माउंट एवरेस्ट के उपर से गुजरेगी. इससे यात्रियों को विमान से दुनिया की सबसे उंची पर्वतीय चोटी और तिब्बत का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा. चीन के सिचुआन एयरलाइंस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:38 PM

बीजिंग : चीन के दक्षिणपश्चिमी शहर चेंगदू और नेपाल की राजधानी काठमांडो के बीच अगले महीने से एक रोजाना उडान शुरू की जाएगी जो माउंट एवरेस्ट के उपर से गुजरेगी. इससे यात्रियों को विमान से दुनिया की सबसे उंची पर्वतीय चोटी और तिब्बत का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा.

चीन के सिचुआन एयरलाइंस ने बताया कि यह उडान सेवा एक अप्रैल को शुरू की जाएगी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार रोजाना उडान चेंगदू से सुबह साढे सात बजे (स्थानीय समयानुसार) निकलेगी और सुबह 10 बजकर दस मिनट पर काठमांडो पहुंचेगी. उडान ल्हासा और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से होकर जाएगी.

चीनी पर्यटक हर साल बडी संख्या में नेपाल की यात्रा पर जाते हैं. चीन ने तिब्बत के रास्ते और वायु मार्ग द्वारा नेपाल के साथ संपर्क को बेहतर करते हुए उसके साथ अपने संबंधों को नयी ऊंचाई दी है. इससे उसके लाखों पर्यटक नेपाल की यात्रा करने के लिए प्रेरित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version