भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
फोटो, नं.- 4 (पुतला दहन करते भाकपा कार्यकर्ता )जमुई . केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल का पुतला दहन जिला सचिव नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक पर किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र […]
फोटो, नं.- 4 (पुतला दहन करते भाकपा कार्यकर्ता )जमुई . केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल का पुतला दहन जिला सचिव नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक पर किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार इस बिल को संसद में पारित कराकर किसानों की जमीन क ो औने-पौने दाम में उद्योगपतियों को देना चाहती है. यह बिल अंग्रेजों द्वारा लाये गये काले कानून से भी बदतर है. इस बिल के पारित होने पर दस वर्ष के लिए किसानों की जमीन उद्योगपतियों को दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी कदम उठा रही है और इस सरकार के विरोध में भाकपा संसद से सड़क तक पुरजोर संघर्ष करेगी. पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कुर्बानी देने के लिए तैयार है. किसानों की हकमारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, गजाधर रजक, मुरारी तुरी, रामदयाल यादव, गोविंद यादव, गंगा वर्णवाल, बबन शर्मा, सुनील सिंह, निभा देवी समेत दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.