भूमि सुधार उप समाहर्ता ने अंचलाधिकारी को दिया निर्देश

सोनो . अंचल क्षेत्र में मालगुजारी वसूली की धीमी रफ्तार से चिंतीत भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार मंगलवार को अंचल कार्यालय सोनो पहुंचे. मार्च तक मालगुजारी वसूली के 90 प्रतिशत के लक्ष्य प्राप्त करने का उन्होंने अंचलाधिकारी राजीव कुमार को निर्देश दिया. हालांकि अब तक अंचल क्षेत्र में महज 22 प्रतिशत ही मालगुजारी वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

सोनो . अंचल क्षेत्र में मालगुजारी वसूली की धीमी रफ्तार से चिंतीत भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार मंगलवार को अंचल कार्यालय सोनो पहुंचे. मार्च तक मालगुजारी वसूली के 90 प्रतिशत के लक्ष्य प्राप्त करने का उन्होंने अंचलाधिकारी राजीव कुमार को निर्देश दिया. हालांकि अब तक अंचल क्षेत्र में महज 22 प्रतिशत ही मालगुजारी वसूली का लक्ष्य पूरा हो सका है. अंचलाधिकारी ने सभी हलका कर्मचारी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से मिल कर मालगुजारी वसूलने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बंजर भूमि से पटे इस इलाके में किसान सही समय पर मालगुजारी नहीं दे पाते हैं. मालगुजारी के ससमय चुकाने के कई फायदे बताते हुए श्री कुमार ने कहा कि समय पर मालगुजारी देकर ब्याज से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं अद्यतन रसीद रहने से धान अधिप्राप्ति,डीजल अनुदान सहित कई सरकारी लाभकारी योजना का लाभ किसानों को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version