ग्रामीण डाक सेवक संघ की धरना आज भी जारी

चंद्रमंडीह . ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल आज भी जारी है़ ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सभी डाक कर्मी चकाई स्थित उप डाकघर के बाहर हड़ताल पर बैठे हुए हैं़ डाक कर्मियों द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का दूसरा दिन भी अपनी चट्टानी एकता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

चंद्रमंडीह . ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल आज भी जारी है़ ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सभी डाक कर्मी चकाई स्थित उप डाकघर के बाहर हड़ताल पर बैठे हुए हैं़ डाक कर्मियों द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का दूसरा दिन भी अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित कर रहे है़ शंभूनाथ सहाय, जमालउदीन, सभापति झा, सत्तार अली, प्रशांत कुमार पासवान, कुमार मुरारी सिन्हा, बलदेव पंडित, अर्जून यादव, भरत दास, सुनिता देवी, ब्रजेश कुमार, बिंदू सिंहा आदि लोगों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का तीन सूत्री मांग है. जिसमें सबसे पहला ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करण किया जाये, सभी विभागीय सुविधा दी जाये, ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शतार्े की संरचना के संबंध में न्यायाधीश समिति का गठन किया जाये, डाक विभाग के कांपोरेशन प्रस्ताव को टास्क फोर्स को रोका जाय़े इन लोगों ने यह भी बताया कि जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती हैं तब तक अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहेगा़

Next Article

Exit mobile version