खूबसूरती के कारण नहीं मिली सीट
तेहरान : ईरान में सिटी काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद एक महिला को सीट देने से मना कर दिया गया. इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान हो जायेंगे. इस महिला को सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गयी, क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत थी. ईरान के एक अंगरेजी अखबार के […]
तेहरान : ईरान में सिटी काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद एक महिला को सीट देने से मना कर दिया गया. इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान हो जायेंगे. इस महिला को सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गयी, क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत थी.
ईरान के एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक काजविन शहर के चुनाव में 27 साल की नीना स्याहकली मोरादी को 10 हजार वोट मिले थे और 163 उम्मीदवारों में वह 14वें स्थान पर थीं. नीना सिटी ऑफ द काउंसिल की वैकिल्पक सदस्य तो बनीं, लेकिन ऐसी स्थिति में उनसे ऊपर रैंकिंग वाला कोई सदस्य अगर अपना नाम वापस लेता तो सीट नीना को मिलनी चाहिए थी. मेयर के लिए जिसे चुना गया, उसने अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन बावजूद इसके नीना को सीट नहीं दी गयी. नीना को अयोग्य करार दे दिया गया और खाली जगह को भरने से रोक दिया गया.
तर्क यह दिया गया
काजविन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, हमें काउंसिल के लिए किसी कैटवॉक करनेवाली मॉडल की जरूरत नहीं है. नीना ने आर्किटेक्चर से ग्रैजुएशन किया हुआ है और अपने दोस्तों की मदद से सिटी काउंसिल चुनावों के लिए हाई प्रोफाइल इलेक्शन कैंपेन चलाया था. ईरान के इंटरनेशनल कैंपेन फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इसलामिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से उन्हें अयोग्य करार किया गया. काजविन के एमपी और चुनाव समीक्षा बोर्ड के मेंबर सैयद रजा होसैनी ने कहा, अयोग्य करार दिये जाने की वजह से नीना के वोट को खारिज कर दिया गया है. जैसा कि रिव्यू बोर्ड ने भी उसकी साख को मंजूरी नहीं दी है. हमने उन्हें (नीना को) अयोग्य करार दिये जाने का कारण बता दिया है.