प्रभा के परिवार की मांग, प्रभा के कातिल को न्याय के कटघरे में लाया जाए

मेलबर्न : सिडनी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई भारतीय मूल की प्रभा अरुण कुमार (41) के पति और भाई ने आज ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से प्रभा के कातिल को पकडने और उसे न्याय के कटघरे में लाने की भावनात्मक अपील की. पीडित के पति अरुण कुमार ने सिडनी में संवाददाताओं से बात करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 11:23 AM

मेलबर्न : सिडनी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई भारतीय मूल की प्रभा अरुण कुमार (41) के पति और भाई ने आज ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से प्रभा के कातिल को पकडने और उसे न्याय के कटघरे में लाने की भावनात्मक अपील की. पीडित के पति अरुण कुमार ने सिडनी में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी खूबसूरत दिल वाली थीं और बहुत ख्याल रखती थीं.’

पत्नी की नृशंस हत्या के बाद अरुण भारत से आए थे. अरुण की पत्नी एक आईटी पेशेवर थीं. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए न्याय की गुहार करते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि अब उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन मैं चाहता हूं कि जिसने भी मेरी पत्नी का कत्ल किया है उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनका पति हूं और एक छोटी बच्ची का पिता भी, जिसने अपनी प्यारी मां को खो दिया है.’ अरुण कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके पास कातिल के संबंध में कोई भी जानकारी है तो वे दोषी को पकडने में मदद करें. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता कि प्रभा के साथ यौन शोषण हुआ या लूटपाट हुई या फिर उनपर नस्ली हमला किया गया. प्रभा के भाई शंकर शेट्टी ने भी अपनी बहन के हत्यारे से आत्मसमर्पण करने की व्यक्तिगत अपील की.

प्रभा के भाई ने कहा, ‘ईश्वर न करे किसी का भी परिवार ऐसी दर्दनाक परिस्थिति का सामना करे. उनकी मौत के बाद मैंने जो दर्द महसूस किया है वह अकल्पनीय है.’ शनिवार की रात सिडनी के पार्क में प्रभा पर हुए हमले के बाद पुलिस ने कई चश्मदीदों से पूछताछ की है.

होमिसाइड स्क्वायड कमांडर डिटेक्टिव सुपरींटेंडेंट माइकल विलिंग ने कहा, ‘इस वक्त इस बिंदू पर मैं यही कह सकता हूं कि हम इस अकारण हमले के पीछे के मकसद को जानने के करीब नहीं हैं.’ विलिंग ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने यह समीक्षा की कि उन्हें नहीं लगता कि वे प्रभा का पीछा करने वाले की पहचान कर सकते हैं.

पुलिस ने पैरामैट्टा ट्रेन स्टेशन से आ रही प्रभा की सीसीसीटी फुटेज भी जारी की है जिसके तुरंत बाद उनकी बर्बर तरीके से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस बेहद चौंकाने वाले मामले को सुलझाने में लोगों से सूचना देने की भी अपील की.

Next Article

Exit mobile version