आग में सामान के साथ जल गयी बच्ची

फोटो,नं. -1 (जला घर )प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के चितोचक गांव निवासी अजीत राम के घर में बुधवार की देर संध्या अचानक आग लग जाने से एक बच्ची समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. पीडि़त अजीत राम के भाई के अनुसार पड़ोसी लक्ष्मी राम की पुत्री की शादी की रस्म-रिवाज चल रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:03 PM

फोटो,नं. -1 (जला घर )प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के चितोचक गांव निवासी अजीत राम के घर में बुधवार की देर संध्या अचानक आग लग जाने से एक बच्ची समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. पीडि़त अजीत राम के भाई के अनुसार पड़ोसी लक्ष्मी राम की पुत्री की शादी की रस्म-रिवाज चल रही थी. उसी में घर के सारे सदस्य गये थे. अजीत की पत्नी रूबी देवी भी अपने दो बच्चे अधिक कुमार (2 वर्ष ) एवं पुटी कुमारी (11 माह) को घर में चारपाई पर सुला कर शादी समारोह में चली गयी थी. रात के करीब नौ बजे के आस-पास पड़ोसी प्रतिमा देवी जब घर लौट रही थी तो उसने मेरे घर के ऊपरी हिस्से से आग की लपटों को निकलते देखा. प्रतिमा ने आनन-फानन में घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. विजय राम ने आगे बताये कि आग पर काबू पाने पर जब हमलोगों को पता चला कि अजीत का पुत्र व पुत्री घर के अंदर सोया हुआ था तत्क्षण घर के अंदर जाकर देखा कि आग के चपेट में आने से बच्ची जल चुकी थी. उसे आनन-फानन में इलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जबकि दो वर्षीय बालक को सकुशल घर से निकाल लिया. विजय राम ने बताया कि अगलगी में घर में रखा सारा सामान भी जल गया है.इस आगलगी में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version