फोटो,नं.- 1ए (मायूस परिजन.झाझा. बुधवार की रात्रि को चितोचक गांव के अजीत राम के घर लगी आग में झुलसी बच्च्ी की मौत से परिजन सहित ग्रामीण गमगीन हैं. बच्ची की मां रूबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रूबी देवी रो-रोकर कह रही थी आखिर मैंने किसका क्या बिगाड़ा था. घर भी जल गया एवं मेरी दूधमुंही बच्ची की भी झुलस कर मर गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे अजीत के रिश्तेदार सिमुलतला निवासी तुलसी राम, बीएसएफ के अधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि हमें रात में ही सूचना मिली थी कि आग लगने की वजह से संपत्ति के नुकसान के साथ-साथ बच्ची की भी मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है. उनकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर पर रहा करती थी. वहीं इस घटना से मर्माहत पड़ोसी ने शादी कार्यक्रम को अन्य किसी मंदिर में करवाने का निर्णय लिया.
बच्ची की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल
फोटो,नं.- 1ए (मायूस परिजन.झाझा. बुधवार की रात्रि को चितोचक गांव के अजीत राम के घर लगी आग में झुलसी बच्च्ी की मौत से परिजन सहित ग्रामीण गमगीन हैं. बच्ची की मां रूबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रूबी देवी रो-रोकर कह रही थी आखिर मैंने किसका क्या बिगाड़ा था. घर भी जल गया एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement