साध्वी किंकरी देवी के प्रवचन व भक्ति जागरण के होंगे कार्यक्रम
सोनो. तेतरिया में गुरुवार से शुरु हुए श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान 15 मार्च से 19 मार्च तक अयोध्या की प्रख्यात प्रवचनकर्ता पद्मा साध्वी किंकरी देवी के प्रवचन में भक्त गण डुबकी लगायेंगे. जबकि 20 मार्च को मशहूर कलाकार रवि राजा सोनू व सुरभि द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी. 14 मार्च को […]
सोनो. तेतरिया में गुरुवार से शुरु हुए श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान 15 मार्च से 19 मार्च तक अयोध्या की प्रख्यात प्रवचनकर्ता पद्मा साध्वी किंकरी देवी के प्रवचन में भक्त गण डुबकी लगायेंगे. जबकि 20 मार्च को मशहूर कलाकार रवि राजा सोनू व सुरभि द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी. 14 मार्च को कीर्तन गायिका डोली कुमारी को सुनेंगे. उक्त जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 12 मार्च से 20 मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान वृंदावन के आये कलाकारों द्वारा रासलीला भी दिखाया जायेगा. साथ ही साध्वी किंकरी के अलावे अयोध्या के अन्य विद्वानों का भी प्रवचन होगा.