श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना से मिले मोदी, श्रीलंकाई संसद को किया संबोधित
पोर्ट लुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऐतिहासिक श्रीलंका यात्रा पर आज श्रीलंका पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की. मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इससे पहले एयरपोर्ट पर श्रीलंका से पीएम ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री 28 साल बाद श्रीलंका का दौरा कर […]
पोर्ट लुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऐतिहासिक श्रीलंका यात्रा पर आज श्रीलंका पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की. मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इससे पहले एयरपोर्ट पर श्रीलंका से पीएम ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री 28 साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रहा है. श्रीलंका में तमिलों का पुनर्वास दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. एक तमिल चैनल से कुछ दिन पहले ही बातचीत में श्रीलंका के पीएम ने कहा था यदि भारतीय मछुआरे श्रीलंका के जलक्षेत्र में आयेंगे तो हमारी नौ सेना कार्रवाई करेगी और उन्हें मारा भी जा सकता है. उनके इस बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ था.
गुरूवार रात मॉरीशस की राजधानी से रवाना होकर वे शुक्रवार की सुबह श्रीलंका पहुंचे. हिंद महासागर के तीन द्वीपीय राष्ट्रों के अंतिम पडाव के तहत वे श्रीलंका पहुंचे हैं. पिछले 28 वर्षों में श्रीलंका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी आज यहां के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से शिखर वार्ता करेंगे. जनवरी में राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालने के बाद सिरीसेना अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत पिछले महीने भारत आए थे.
तीन देशों के अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे एवं अंतिम चरण में मोदी श्रीलंका में हैं. प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं को और मजबूत करने के मौके के तौर पर देखी जा रही है. तीन देशों की यात्रा शुरु करने से पहले जारी किए गए बयान में मोदी ने कहा था, ‘‘मैं इस यात्रा को हमारे संबंधों के सभी आयामों – राजनीतिक, सामरिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सर्वोपरि लोगों से लोगों का संपर्क – को और मजबूत बनाने के एक मौके के तौर पर देखता हूं.’’ श्रीलंका यात्रा के दौरान मोदी मेजबान देश की संसद को भी संबोधित करेंगे.