पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकी ने न्यूयॉर्क हमले में गुनाह कबूला

वाशिंगटन: न्यूयॉर्क में आतंकी हमला करने का षड्यंत्र रचने के आरोपों में पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकी भाइयों ने संघीय अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अदालत में अभियोजकों ने कहा कि इस मामले में 22 वर्षीय रईस आलम काजी को अधिकतम 35 साल और 32 वर्षीय शहरयार आलम काजी को अधिकतम 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:54 AM
वाशिंगटन: न्यूयॉर्क में आतंकी हमला करने का षड्यंत्र रचने के आरोपों में पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकी भाइयों ने संघीय अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अदालत में अभियोजकों ने कहा कि इस मामले में 22 वर्षीय रईस आलम काजी को अधिकतम 35 साल और 32 वर्षीय शहरयार आलम काजी को अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है.
दोनों भाइयों ने 2014 में हिरासत के दौरान दो संघीय अधिकारियों पर हमले की बात भी स्वीकार की है. दक्षिणी फ्लोरिडा जिले के न्यायाधीश बेथ ब्लूम ने इस आतंकी साजिश के मामले में दोनों भाइयों को सजा सुनाने के लिए पांच जून की तारीख निर्धारित की है.
न्याय विभाग के मुताबिक, काजी बंधुओं ने स्वीकार किया कि रईस (छोटा भाई) घातक हथियारों का प्रयोग कर न्यूयॉर्क शहर में हमले करने वाला था और इस काम में उसे बड़े भाई शहरयार ने आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से मदद की तथा हमले के लिए प्रेरित किया.
रईस और शहरयार को नवंबर 2012 में जिस समय गिरफ्तार किया गया उस समय वे फ्लोरिडा के ऑकलैंड पार्क में रह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version