लोक अदालत को लेकर बेंच का गठन

जमुई . 14 मार्च को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में होने वाले लोक अदालत को लेकर पांच बेंच का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार व द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी देवराज तथा अधिवक्ता भोला पासवान को रखा गया है. जबकि द्वितीय बेंच में द्वितीय श्रेणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:03 PM

जमुई . 14 मार्च को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में होने वाले लोक अदालत को लेकर पांच बेंच का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार व द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी देवराज तथा अधिवक्ता भोला पासवान को रखा गया है. जबकि द्वितीय बेंच में द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार व अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा, तृतीय बेंच में एसीजेएम आरके चौधरी व अधिवक्ता नमिता सिन्हा, चौथे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ललन कुमार व अधिवक्ता चीगू रविदास तथा पांचवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी उमेश कुमार पांडेय व अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह-2 को रखा गया है. उक्त बातों की जानकारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजकुमार चौधरी ने दी. श्री चौधरी ने बताया कि इस लोक अदालत में मनरेगा,राजस्व,भूमि अधिग्रहण,विद्युत व बीएसएनएल से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version