स्वाइन फ्लू को लेकर की गयी व्यापक तैयारी
प्रतिनिधि, जमुई स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल परिसर में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें पांच बेड लगाया गया है. स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए अस्पताल में ओसाल्टामिवीर 75 एमजी की कैप्सूल 520 पीस और ओसाल्टामिवीर 30 एमजी की कैप्सूल 70 पीस उपलब्ध है. उक्त बातों की जानकारी सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप […]
प्रतिनिधि, जमुई स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल परिसर में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें पांच बेड लगाया गया है. स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए अस्पताल में ओसाल्टामिवीर 75 एमजी की कैप्सूल 520 पीस और ओसाल्टामिवीर 30 एमजी की कैप्सूल 70 पीस उपलब्ध है. उक्त बातों की जानकारी सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 150 पीस मास्क उपलब्ध है. जमुई, झाझा, सिमुलतला और गिद्धौर स्टेशन परिसर में शिविर लगाकर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है और इस जांच शिविर में यात्रियों का पूरा ब्यौरा भी लिया जा रहा है. वीटीएल के माध्यम से मरीजों का सैंपल भी लिया जा रहा है. सिविल सर्जन श्री सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू का एक भी मामला सामना नहीं आया है. जिला को कुल दो हजार पोस्टर सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया था. जिसे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों,स्कूल-कॉलेजों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोस्टर व फ्लैक्स को लगा दिया गया है. स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,एक चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रयोगशाला प्रावैधिकी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. स्कूलों,कॉलेजों व सरकारी कार्यालयों में भी इससे बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नाक या मुंह बंद करके ही खांसे या छींके. क्योंकि यह बीमारी छींकने या खांसने के पश्चात एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.