सदस्यता जन जागरण रथ पहुंचा जमुई

जमुई . भाजपा सदस्यता जन जागरण रथ शुक्रवार को जमुई पहुंचा. जमुई पहुंचने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया. मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि ग्यारह फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

जमुई . भाजपा सदस्यता जन जागरण रथ शुक्रवार को जमुई पहुंचा. जमुई पहुंचने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया. मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि ग्यारह फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय से इस रथ को रवाना किया गया है. सोलह जिलों की यात्रा करते हुए यह रथ जमुई पहुंचा है. 31 मार्च को यह रथ पूरे बिहार का भ्रमण कर वापस पटना लौट जायेगा. उन्होंने कहा कि 75 लाख सदस्यता के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस रथ को पूरे बिहार का भ्रमण कराया जायेगा. रथ के साथ नुक्कड़ नाटक दल के सदस्य भी चल रहे हैं. इस रथ के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. मौके पर दर्जनों लोगों ने मोबाइल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद केशरी,सोनेलाल पासवान,कार्तिक वर्मा,अजय पासवान,राहुल भवेश,मुरारी झा,सतीश गुप्ता,बलभद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version