सिर मुंड़वा कर की महिला की पिटाई

शेरघाटी में गांववालों ने डायन बता कर दिया घटना को अंजाम शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित श्रीरामपुर पंचायत के अफजलपुर गांव में शुक्रवार को कलावती देवी नामक एक महिला को डायन बता उसका सिर मुंड़वा करवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:27 AM
शेरघाटी में गांववालों ने डायन बता कर दिया घटना को अंजाम
शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित श्रीरामपुर पंचायत के अफजलपुर गांव में शुक्रवार को कलावती देवी नामक एक महिला को डायन बता उसका सिर मुंड़वा करवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस गांव से 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, विगत रविवार को गांव की प्रमीला देवी (कलावती की चचेरी बहू) के तीन वर्षीय इकलौते बेटे भीम कुमार की मौत हो गयी थी. इसके लिए कलावती को जिम्मेवार मानते हुए प्रमीला के परिजनों ने उसका सिर मुंड़वाया. इसके बाद महिला, उसके पति अजरुन मिस्त्री, बेटों आकाश-दिलीप व बेटी सरिता के साथ मारपीट की. आरोपित पिटाई करने के बाद महिला
को गांव में घुमाने की कोशिश में जुटे थे कि पुलिस आ धमकी. प्रमीला ने बताया कि उसे बेटा नहीं था. इसके लिए उसने कलावती से झाड़-फूंक करवायी. इसमें करीब पांच हजार रुपये खर्च हुए.
कुछ पैसे बाकी भी रह गये थे. इसके बाद उसे एक बेटा हुआ. प्रमीला के मुताबिक, कलावती बाकी पैसे की मांग कर रही थी, जबकि वह अभाव में पैसा नहीं दे पा रही थी. प्रमीला ने बताया कि एक बार कलावती ने गुस्से में कहा था कि पैसा दो, नहीं तो बेटा वापस ले लेंगे. रविवार की सुबह उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कलावती ने उसकी पीठ छू दी. इससे उसके बेटे की तबीयत बिगड़ गयी. परिजन बच्चे को कलावती के घर ले गये, तो उसने बच्चे को राख खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रमीला देवी ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद उसके परिजन ओझा-गुनियों के पास भी गये. सभी ने मौत का कारण कलावती देवी की तांत्रिक विद्या बताया.
उक्त घटनाक्रमों से आक्रोशित परिजनों ने कलावती देवी के साथ मारपीट की. ग्रामीण राजेंद्र मिस्त्री व संजू देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रमीला देवी का बच्चा बीमार नहीं था. उसकी जान कलावती देवी ने ही ली है. उनका कहना था कि झाड़-फूंक की दुकान काफी दिनों से चला रही है. पैसे के लालच में वह ऐसा काम करती है. कलावती देवी ने बताया कि वह गांव में ऐसे ही झाड़-फूंक कर देती है. थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि मामले में ललन मिस्त्री, डोमन मिस्त्री, बजरंगी मिस्त्री, कारू मिस्त्री, पप्पू मिस्त्री, नरेश मिस्त्री, खेमन मिस्त्री, बॉबी कुमार, प्रमीला देवी व दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version