17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का मजबूत आर्थिक साझेदार बन सकता है श्रीलंका: नरेंद्र मोदी

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन अनुराधापुर में महाबोधी वृक्ष की पूजा अर्चना की. अनुराधापुर वो शहर है जिसका भारत के बोधगया से संबंध जुड़ा हुआ है. इस महाबोधी वृक्ष को गया के महाबोधी वृक्ष से लेकर लगाया गया था. वहां श्रीलंकाई कारोबारी समुदाय को संबोधितकरते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा […]

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन अनुराधापुर में महाबोधी वृक्ष की पूजा अर्चना की. अनुराधापुर वो शहर है जिसका भारत के बोधगया से संबंध जुड़ा हुआ है. इस महाबोधी वृक्ष को गया के महाबोधी वृक्ष से लेकर लगाया गया था.
वहां श्रीलंकाई कारोबारी समुदाय को संबोधितकरते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया का भरोसा फिर से बहाल हुआ है और देश के साथ वैश्विक भागीदारी ‘नये स्तर’ पर पहुंच गयी है.उन्होंने श्रीलंका को आश्वस्त किया कि वृहद द्विपक्षीय कारोबार असंतुलन पर उसकी चिंताओं के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे.
मोदी ने यह कहते हुए जोर दिया कि भारत और श्रीलंका को लंबित समग्र आर्थिक साझेदारी करार (सीइपीए) की दिशा में ‘निडरतापूर्वक’ आगे बढ़ना चाहिए.
अपने संबोधन में उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में श्रीलंका के ‘भारत के मजबूत आर्थिक साझेदार’ बनने की संभावना है, मोदी ने कहा कि उसे भारत की अर्थव्यवस्था के आकार से चिंतित नहीं होना चाहिए.
सीलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स में कल रात श्रीलंकाई कारोबारी समुदाय को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि व्यापक कारोबारी असंतुलन के बारे श्रीलंका में कुछ चिंताएं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें