व्हाइट हाउस के घुसपैठिए ने कबूला गुनाह

वाशिंगटन : बीते वर्ष सितंबर में व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने वाले व्यक्ति ने चाकू लेकर अत्यधिक सुरक्षा वाली इमारत की चारदीवारी फांदकर घुसने का अपना गुनाह कबूल कर लिया है. यह जानकारी अमेरिकी अटॉर्नी रोनाल्ड सी मैकन ने दी. उमर गोंजालेज (42) ने कोलंबिया की अमेरिकी जिला अदालत में दो संघीय आरोपों के संदर्भ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:52 PM

वाशिंगटन : बीते वर्ष सितंबर में व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने वाले व्यक्ति ने चाकू लेकर अत्यधिक सुरक्षा वाली इमारत की चारदीवारी फांदकर घुसने का अपना गुनाह कबूल कर लिया है. यह जानकारी अमेरिकी अटॉर्नी रोनाल्ड सी मैकन ने दी. उमर गोंजालेज (42) ने कोलंबिया की अमेरिकी जिला अदालत में दो संघीय आरोपों के संदर्भ में अपना दोष स्वीकार कर लिया. उस पर लगे दो आरोपों में एक आरोप घातक या खतरनाक हथियार लेकर निषिद्ध इमारत या मैदान में गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने का था और दूसरा मामला कुछ अधिकारियों या कर्मचारियों पर हमला करने और उनके मार्ग में अवरोधक बनने से जुडा था.

गोंजालेज को आठ जून 2015 को सजा सुनायी जाएगी. वह 19 सितंबर 2014 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही हिरासत में है. मैकन ने कल कहा, ‘हमें खुशी है कि गोंजालेज ने व्हाइट हाउस की दीवार फांदने और वहां चाकू के साथ प्रवेश कर जाने के अपने नासमझी भरे फैसले की जिम्मेदारी लेने का निर्णय किया है.’ मैकन ने कहा, ‘वह खुशकिस्मत है कि वह जिंदा है. गोंजालेज को अपने अपराध के चलते काफी समय कैद में गुजारना पडा और हमें उम्मीद है कि फैसला सुनाए जाने पर कोलंबिया में उसके प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी और उसे मनोचिकित्सा के लिए कहा जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि यह अभियोजन भविष्य में प्रथम परिवार, व्हाइट हाउस और वहां काम करने वाले लोकसेवकों के लिए खतरे का सबब बन सकने वाले इस तरह के कामों को करने से दूसरों को रोकेगा.’ सरकारी साक्ष्यों के अनुसार, 19 सितंबर 2014 को शाम लगभग सात बजकर 19 मिनट पर गोंजालेज व्हाइट हाउस की उत्तरी दीवार पर चढ गया. जब वह दीवार को फांद रहा था तब यूएस सीक्रेट सर्विस के यूनिफॉम्र्ड डिवीजन के अधिकारी उसकी ओर भागे और उसे रुकने और नीचे उतरने के लिए कहा. लेकिन गोंजालेज ने इन निर्देशों को नजरअंदाज किया और व्हाइट हाउस के उत्तरी मैदान में उतर गया.

बार-बार दिए जा रहे निर्देशों को अनसुना करते हुए, कुछ क्षणों बाद, वह एक अधिकारी को पीछे की ओर धकेलता हुए व्हाइट हाउस के उत्तरी दरवाजों से होकर गुजरता गया. एक अन्य अधिकारी ने तब व्हाइट हाउस के भीतर उस पर काबू पा लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक चाकू निकला, जो कि लगभग साढे तीन इंच लंबा था. गिरफ्तारी के बाद, उसने कंस्टीट्यूशन एवेन्यू नॉर्थ वेस्ट में खडे अपने वाहन की तलाशी की मौखिक अनुमति दी. तलाशी पर उसके वाहन से सैकडों कारतूस और मैगजीन, दो कुल्हाडियां और एक छुरा बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version