13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित

– प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 आज – टेंथ व इंटर के टॉपर्स किये जायेंगे सम्मानित गिरिडीह : 18 अगस्त को गिरिडीह नगर भवन में होने वाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसइ बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड और जैक द्वारा आयोजित परीक्षा, 2013 में जिले के स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. […]

– प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 आज

– टेंथ इंटर के टॉपर्स किये जायेंगे सम्मानित

गिरिडीह : 18 अगस्त को गिरिडीह नगर भवन में होने वाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसइ बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड और जैक द्वारा आयोजित परीक्षा, 2013 में जिले के स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी मुरारी लाल मीणा करेंगे.

समारोह में गिरिडीह के डीसी डीपी लकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में और एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. कार्यक्रम इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सहयोगी प्रायोजक मोंगिया स्टील जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट है.

जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार की पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान लाने वाले इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मानिकबाद के नवनीत कुमार अंशु और तृतीय स्थान लाने वाले पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार की श्रेया स्नेही के अलावा जैक परीक्षा के स्कूल टॉपरों को भी सम्मानित किया जायेगा.

जिला स्कूल, गिरिडीह के जितेंद्र कुमार शर्मा, +2 उवि गिरिडीह के संतोष कुमार पंडित, मकतपुर उवि, गिरिडीह के अक्षय शर्मा, पचंबा उवि, गिरिडीह के संदीप कुमार वर्मा, बालिका उवि पचंबा की माधुरी वर्मा, सरजेसी बोस बालिका विद्यालय की प्रियंका कुमारी गुप्ता, उवि लेदा की प्रिया कुमारी, बनियाडीह उवि की सोनम प्रिया, बेंगाबाद उवि के विजय कुमार यादव, गांडेय उवि के विकास कुमार, लंगटाबाबा उवि के राहुल कुमार अग्रवाल, नवडीहा उवि के सुनील कुमार वर्मा, भंडारो उवि के अवध कुमार निराला, हाई स्कूल तारा के अजय कुमार दास, सीमा कुमारी, रामपुर घोरंजी उवि के प्रफुल्ल कुमार राय, सांखो उवि के पुरुषोत्तम कुमार, बरमसिया उवि तिसरी की अजय कुमार, धनवार उवि के सुजीत कुमार राय, पलौंजिया उवि के अरुण विश्वकर्मा, भरकट्टा उवि की दीपमाला भारती, जरीडीह उवि के सहदेव प्रसाद वर्मा, अटका उवि के संजय कुमार मुसहर, बगोदर उवि के तमजीद अंसारी, सरिया उविसौरभ सुमन, अग्रवाला उवि तिसरी के विशाल गुप्ता, विकास कुमार, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा के चांदमणी गुप्ता, सरिया बालिका उच्च विद्यालय की साक्षी मोदी, डुमरी उवि की प्रिया शर्मा, कुम्हरलालो उवि की अनिशा प्रिया, अहिल्यापुर प्रो उवि की अंजनी कुमारी, पीरटांड़ प्रो उवि के सचिन कुमार लहेरी, गावां प्रो कन्या उवि की गीता कुमारी, पीएनडी जैन उवि इसरी की पूजा शर्मा, मधुबन उवि की प्रखर जैन, काजल कुमारी, घुठिया पेसरा उवि के चंदन मोदी, एसबीएमके हाई स्कूल भंडारो के अवध किशोर निराला, विकास कुमार, संत जोन ब्रिटो उच्च विद्यालय महेशमुंडा के अरमान खान, अग्रवाला हाई स्कूल तिसरी की सिद्धि कुमारी, हाई स्कूल पचंबा के नरेश कुमार मल्लाह, हाई स्कूल गांडेय के विकास कुमार, हाई स्कूल धनवार के बिट्टू कुमार, सुजीत कुमार, प्रोजेक्ट हाई स्कूल हरलाडीह के मनोज कुमार महतो, प्रोजेक्ट हाई स्कूल पिहरा गावांकुमारी चांदमणी गुप्ता, प्राजेक्ट हाई स्कूल डुमरी की नीलम कुमारी, सोनी चौरसिया, प्रोजेक्ट हाई स्कूल मिर्जागंज की पिंकी कुमारी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरनी की संगीता कुमारी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तिसरी के इलियास बास्के, मार्या उच्च विद्यालय खोरीमहुआ के कुणाल कुमार गुप्ता, आदर्श उच्च विद्यालय बुधुडीह की चमेली कुमारी, निर्मला बालिका उच्च विद्यालय महेशमुंडा की महिमा कुमारी दत्ता, +2 उच्च विद्यालय गांडेय की दीपिका कुमारी (इंटर आर्ट्स), कन्या उच्च विद्यालय बगोदर की काजल कुमारी, देवी शर्मा, केजीबीभी बगोदर की ललिता कुमारी (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी बेंगाबाद की सरिता कुमारी (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी बिरनी की सुषमा पांडेय (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी देवरी की सोनी प्रवीण (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी धनवार की नूतन अग्रवाल (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी डुमरी की शबनम खातून (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी गांडेय की खुशबू कुमारी (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी गावां की पूजा कुमारी (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी गिरिडीह की बसंती (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी जमुआ की कालशी दास (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी पीरटांड़ की मुन्नी सोरेन (इंटर आर्ट्स), केजीबीभी तिसरी की पूजा कुमारी (इंटर आर्ट्स) अपनेअपने स्कूल के टॉपर हैं, जिन्हें समारोह में सम्मानित किया जायेगा.

इसके अलावा जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज के टॉपर रहे राहुल कुमार सिन्हा और जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चंद्रप्रकाश सिन्हा, प्रियंका भट्टाचार्य, शशिकांत को सम्मानित किया जायेगा.

जबकि श्री आरके महिला कॉलेज की छात्र निक्की मिश्र को यूथ प्रतियोगिता में वेस्टर्न सोंग की स्टेट टॉपर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाने के लिए बीएनएस डीएवी स्कूल की छात्र दीपानीता रक्षित को शास्त्रीय नृत्य में अव्वल रहने के लिए सम्मानित किया जायेगा.

अंग्रेजी ऑनर्स में विश्वविद्यालय टॉपर रही आदर्श कॉलेज राजधनवार की जूही कुमारी, भौतिकी में ऑनर्स की टॉपर रही आदर्श कॉलेज की रिची कुमारी इसी कॉलेज की इंटर आर्ट्स की टॉपर डोली कुमारी, इंटर विज्ञान के टॉपर महबूब आलम, इंटर वाणिज्य के टॉपर प्रेम सागर विश्वकर्मा, उच्च विद्यालय राजधनवार के टॉपर सुजीत कुमार, +2 उच्च विद्यालय राजधनवार के इंटर के टॉपर बिट्टू कुमार, +2 अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी के इंटर टॉपर सिद्धि कुमारी को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा आइआइटी में सफल हुए आयुष कुमार, सुमित कुमार श्रेष्ठ कुमार भी सम्मानित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें