सड़क दुर्घटना में मौत, घर में पसरा मातमी सन्नाटा
सिमुलतला : शनिवार को चकाई सिमुलतला मार्ग के नागवे गांव के निकट अनियंत्रित मोटर साइकिल के धक्के से हुई सुलेमान मियां की मौत के बाद उसके गांव नेनुआसार गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. अपने पति की मौत की खबर सुन कर एक तरफ जहां पत्नी गुलशन बीबी रो–रो कर बार– बार बेहोश हो रही […]
सिमुलतला : शनिवार को चकाई सिमुलतला मार्ग के नागवे गांव के निकट अनियंत्रित मोटर साइकिल के धक्के से हुई सुलेमान मियां की मौत के बाद उसके गांव नेनुआसार गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया.
अपने पति की मौत की खबर सुन कर एक तरफ जहां पत्नी गुलशन बीबी रो–रो कर बार– बार बेहोश हो रही थी वहीं 80 वर्षीय वृद्घ मां दुखनी बीबी की आंखों से आंसुओं की धार थमने का नाम नहीं ले रहा था. उनके मुख से सिर्फ एक ही लब्ज निकल रहा था कि इ दुखनी के दु:ख के समझतैय, इस गम की घड़ी में निकट के सभी ग्रामीण मृतक के घर के समक्ष पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में बेबस महसूस कर रहे थे.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को एक पुत्र पांच पुत्रियां हैं. सुलेमान की मौत पर स्थानीय ग्रामीण भी कह रहे थे कि भले लोगों को अल्लाह अधिक दिनों तक इस दुनियां में नहीं रहने देते हैं.