वी टी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मकतब दरखा में शुक्रवार को गैर आवासीय वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें दरखा एवं मिर्जागंज पंचायतों का वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. ये वीटी प्रशिक्षण लेकर विभिन्न गांवों के निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम करेंगे. प्रशिक्षक के रूप में वरीय प्रेरक त्रिलोकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मकतब दरखा में शुक्रवार को गैर आवासीय वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें दरखा एवं मिर्जागंज पंचायतों का वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. ये वीटी प्रशिक्षण लेकर विभिन्न गांवों के निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम करेंगे. प्रशिक्षक के रूप में वरीय प्रेरक त्रिलोकी पासवान व बिनोद कुमार के द्वारा वीटी को साक्षर करने के कई गुर बताये गए. प्रशिक्षण में सभी वीटी को किताब,कलम व कॉपी भी दिया गया. मौके पर सभी वीटी भाग लिया साक्षर भारत के समन्वयक राजकुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगंज व आढ़ा में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का मुल उद्देश्य हैं कि सभी ट्रेनर ट्ररेंड हो कर निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version