दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
खैरा . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवडीहा के प्रांगण में लोक शिक्षण केंद्र पर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार एवं देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक श्री […]
खैरा . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवडीहा के प्रांगण में लोक शिक्षण केंद्र पर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत वीटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार एवं देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि सभी वीटी अपने आस-पास के लोगों को साक्षर बनाने का दृढ़ संकल्प लें. 15 मार्च को होने वाली बुनियादी महापरीक्षा में भी सहयोग करें. यहां से प्रशिक्षित लोग 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षर महिला व पुरुषों को साक्षर करने का काम करेंगे. मौके पर अजय कुमार,उर्मिला कुमारी,विनोद कुमार सिंह,सावित्री कुमारी सहित दर्जनों टोला सेवक मौजूद थे.