ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी नेता खालिदा जिया के साथ नए सिरे से बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया है. हसीना ने बीएनपी प्रमुख खालिदा को ‘कातिल’ और ‘चरमपंथियों की नेता’ करार दिया तथा उनसे कहा कि वह ढाका की अदालत के समक्ष समर्पण करें.
अदालत ने पिछले महीने भ्रष्टाचार के दो मामलों में खालिदा की गिरफ्तारी का आदेश देते हुए वारंट जारी किया था.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके साथ बातचीन करने के लिए क्या है?’’ इससे एक दिन पहले खालिदा ने कहा था कि प्रधानमंत्री संसद को भंग करते हुए ‘निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव’ के लिए बातचीत को लेकर तत्काल कदम उठाएं.