इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा

चार बार विशेष टीकाकरण अभियान का किया जायेगा आयोजन फोटो,नं.- 1 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने बताया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत चार बार विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

चार बार विशेष टीकाकरण अभियान का किया जायेगा आयोजन फोटो,नं.- 1 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने बताया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत चार बार विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण सात अप्रैल को प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ससमय जिन गांव व टोलों में किसी कारण से बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है उन स्थानों को चिन्हित कर माइक्रो प्लान हर हाल में बनायें. डीएम ने कहा कि चकाई,सोनो,खैरा व सिकंदरा की प्रगति संतोषजनक नहीं है. आधे से अधिक स्थानों पर ड्यू लिस्ट नहीं बनाया जा रहा है. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त प्रखंडों के सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने नियमित टीकाकरण के उपलब्धी में सुधार करना सुनिश्चित करें. अन्यथा लापरवाह कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह विकास मित्रों को नियमित टीकाकरण अभियान में भागीदारी बनायें. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रामप्रताप सिंह,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिन्हा,अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह के अलावे दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version