16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गांधी प्रतिमा” के अनावरण का साक्षी होना सम्मान की बात : बिग बी

लंदन : महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कांस्य प्रतिमा के अनावरण के साक्षी बनकर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘सम्मानित और आभारी’ महसूस कर रहे हैं. इस अवसर पर ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे. 72 वर्षीय बच्चन ने गांधी जी के ‘द वर्ल्ड ऑफ टुमारो’ […]

लंदन : महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कांस्य प्रतिमा के अनावरण के साक्षी बनकर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘सम्मानित और आभारी’ महसूस कर रहे हैं. इस अवसर पर ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे. 72 वर्षीय बच्चन ने गांधी जी के ‘द वर्ल्ड ऑफ टुमारो’ के कुछ अंश भी पढे. अपने इस अनुभव को बच्चन ने ट्विटर पर साझा किया.

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘एक ऐतिहासिक क्षण और एक ऐतिहासिक मौजूदगी. मैं खुद को सम्मानित और आभारी महसूस कर रहा हूं. लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण का मौका था और उनकी कृति में से कुछ अंश पढने का निमंत्रण मिला था.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अनावरण के दौरान जो सम्मान और आदर दिया गया, वह अद्भुत था. डेविड कैमरन, अरुण जेटली, गोपाल गांधी और मैं मंच पर थे. बेहद सम्मान की बात.’

‘शमिताभ’ के स्टार अभिनेता बच्चन ने ट्विटर पर अपनी लंदन यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने लिखा, ‘ऐतिहासिक 10, डाउनिंग स्टरीट की मेरी चौथी यात्रा. ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात. उनके साथ एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों के साथ समारोह में जाना.

कभी विश्व में सत्ता का सबसे बडा गढ रहे फॉरेन ऑफिस ऑफ कॉमनवेल्थ के दरवाजों से होकर गुजरना. शानदार अनुभव.’ गांधी की प्रतिमा से पहले लंदन के पार्लियामेंट स्कवायर पर कई वैश्विक नेताओं की प्रतिमाएं मौजूद हैं. इनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के पुरोधा नेल्सन मंडेला की प्रतिमा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें