profilePicture

ब्राजील में बस हादसे में 42 की मौत

रियो डि जिनेरो : दक्षिणी ब्राजील में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने के कारण कम से कम 42 यात्रियों की मौत हो गयी. स्थानीय सरकार के प्रवक्ता क्लाडियो थामस ने बताया कि बचाव कार्य जारी रहने के दौरान और शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ गयी है. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 5:35 PM
an image

रियो डि जिनेरो : दक्षिणी ब्राजील में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने के कारण कम से कम 42 यात्रियों की मौत हो गयी. स्थानीय सरकार के प्रवक्ता क्लाडियो थामस ने बताया कि बचाव कार्य जारी रहने के दौरान और शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ गयी है. उन्होंने बताया कि बचावकर्मी अभी भी जिंदा बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं लेकिन सांता कैटरीना राज्य में हादसा स्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.

इस बीच, बचाए गए तीन घायल बच्चों ने अस्पताल में दम तोड दिया. थामस ने मृतकों की संख्या बढने की आशंका जतायी है. प्रवक्ता ने बताया कि टूर बस में 50 यात्री सवार थे और यह रात के समय जंगल से गुजरते 1300 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गयी. समझा जाता है कि हाईवे पर एक मोड पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते हादसा हुआ लेकिन हादसे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. बचावकर्मियों ने काफी मुश्किलों के बाद 12 लोगों को बाहर निकाला है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version