कहां हैं रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ?
मास्को : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन बीते 10 दिनों से गायब हैं. पूरी दुनिया उनके इस तरह से अचानक लापता होने से तरह तरह की चर्चा कर रही है. इससे पहले पुतिन इतालवी प्रधानमंत्री मेट्टो रेंजी से 5 मार्च को मिले थे. उन्हें उसी वक्त सार्वजानिक मंच पर देखा गया था. 11 मार्च को […]
मास्को : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन बीते 10 दिनों से गायब हैं. पूरी दुनिया उनके इस तरह से अचानक लापता होने से तरह तरह की चर्चा कर रही है. इससे पहले पुतिन इतालवी प्रधानमंत्री मेट्टो रेंजी से 5 मार्च को मिले थे. उन्हें उसी वक्त सार्वजानिक मंच पर देखा गया था.
11 मार्च को पुतिन ने अपनी कजाकस्तान की यात्रा रद्द कर दी थी. रसिया के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन द्वारा यात्रा रद्द करने के बाद से कजाक सरकार ने जानकारी दी कि उनकी तबियत ना ठीक हो पाने के कारण उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी. लोगों ने संधीय सुरक्षा पर होने की वार्षिक चर्चा में पुतिन के ना आने पर लाल झंडा फहरा कर कड़ा विरोध भी किया था.
पुतिन के गायब होने से सोशल साइटों पर तरह तरह की अफवाहें उड़ायी जा रही हैं. ट्विटर पर ‘पुतिन मारे गये’ और ‘ कहां हैं पुतिन’नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. पुतिन के गुमशुदा होने पर खबरें तो यहां तक आयीं कि वो इस वक्त स्विटजरलैंड में जिमनास्ट से रूस की सांसद बनीं अपनी कथित गर्लफ्रैंड एलियाना द्वारा गुप्त रूप से बच्चे के जन्म के लिए गए हुए हैं. इस मुद्दे को पुतिन के प्रवक्ता ने साफ इनकार कर दिया है.
रविवार को आयी दो अलग-अलग रिपोर्टके मुताबिक 62वर्षीय ब्लादिमिर पुतिन इस वक्त फ्लू से पीडि़त हैं वहीं दूसरी ओर एकखबर के मुताबिक पुतिन पीठ दर्द से पीडि़त है. खैर पुतिन जहां भी हों लेकिन उनके यूं अचानक गायब होने से मीडिया में अलग-अलग तरह की अफवाहें उठ रही हैं.