Loading election data...

मरने के बाद भी चैन नहीं.. IS ने जलायी सद्दाम की कब्र

ओउजा (इराक) : इराक के तिकरित शहर में इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट (आइएस) के बीच चल रही लड़ाई में इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र को भारी नुकसान हुआ है. स्‍थानीय अधिकारियों के अनुसार सद्दाम हुसैन की कब्र को जला दिया गया है. इराकी सेनाओं द्वारा 48 घंटों के भीतर तिकरित शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:11 PM
ओउजा (इराक) : इराक के तिकरित शहर में इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट (आइएस) के बीच चल रही लड़ाई में इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र को भारी नुकसान हुआ है. स्‍थानीय अधिकारियों के अनुसार सद्दाम हुसैन की कब्र को जला दिया गया है.
इराकी सेनाओं द्वारा 48 घंटों के भीतर तिकरित शहर के मध्य तक पहुंचने के प्रयास में कल सद्दाम हुसैन के पैतृक शहर के उत्तर और दक्षिण में लड़ाई तेज हो गयी है. मीडिया में आए एक वीडियो में तिकरित के दक्षिण में ओउजा गांव में स्थित हुसैन के भव्य मकबरे के अवशेषों में कब्र की छत को संभालने वाले खंभे नजर आ रहे हैं.
कभी भव्य मकबरे में रखी सद्दाम की पोस्टर के आकार की फोटो उस ठोस मलबे में कहीं भी नजर नहीं आ रही है. शिया मिलिशिया के एक अधिकारी कप्तान यासेर नुमा ने बताया ‘इस क्षेत्र में आइएस चरमपंथियों ने बड़ी संख्या में लड़ाके जुटाए हैं क्योंकि सद्दाम की कब्र है.’ आइएस ने तिकरित पर पिछले साल जून से कब्जा किया हुआ है.
उसने अगस्त में घोषणा की थी कि यह कब्र पूरी तरह से तबाह कर दी गयी है लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इसमें सिर्फ तोड़फोड़ की गयी और इसे जलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version