भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
प्रत्येक वार्ड से सदस्य जायेंगे पटना फोटो – 5 ( बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, झाझा आगामी 14 अपै्रल को पटना के गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आहूत सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह […]
प्रत्येक वार्ड से सदस्य जायेंगे पटना फोटो – 5 ( बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, झाझा आगामी 14 अपै्रल को पटना के गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आहूत सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से दस-दस सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटना जायेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे कई केंद्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता भाग लेंगे. इस समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से मिलेंगे. इस अवसर पर रघुनंदन साव, बबलू सिंह, जावेद अंसारी, कंचन देवी, नीलम देवी, सिंटू साव, गणेश पासवान, राजेश सिंह, दिलीप रावत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रसादी यादव की अध्यक्षता में स्थानीय शिशु मंदिर में हुई. मौके पर बिंदेश्वरी साव, शंभू रजक, विजय अग्रहरि, केएन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.