खोखला साबित हुआ पदाधिकारियों का आश्वासन
सोमवार से नहीं शुरू हो सकी धान की खरीदआश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों व पैक्स अध्यक्षों में हटाया था सड़क जाम शनिवार को सिकंदरा चौक जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व एसएफसी के जिला प्रबंधक मो खालिद ने हर हाल में सोमवार से धान की खरीद शुरू […]
सोमवार से नहीं शुरू हो सकी धान की खरीदआश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों व पैक्स अध्यक्षों में हटाया था सड़क जाम शनिवार को सिकंदरा चौक जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व एसएफसी के जिला प्रबंधक मो खालिद ने हर हाल में सोमवार से धान की खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया था. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों व पैक्स अध्यक्षों में सड़क जाम तोड़ दिया था. लेकिन पदाधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से धान की खरीद प्रारंभ नहीं हो सकी. जिसको लेकर किसानों व पैक्स अध्यक्षों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताते चलें कि एसएफसी की मनमानी के कारण प्रखंड क्षेत्र में पिछले 20-22 दिनों से धान की खरीद बंद है. जिसके विरोध में आक्रोशित किसानों व पैक्स अध्यक्षों ने शनिवार को सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया था. सड़क जाम तोड़वाने आये अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व एसएफसी के जिला प्रबंधक मो खालिद से किसानों ने अविलंब धान खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी. जिस पर पदाधिकारियों ने हर हाल में सोमवार से धान खरीद शुरू करने की बात कहीं थी. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सोमवार से धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी . जिसके बाद पदाधिकारियों के आश्वासन व दावों की हकीकत पर भी सवाल उठने लगे है.