मिस्र के बादेई, 13 अन्य ब्रदरहुड सदस्यों को मृत्युदंड

काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के दिशानिर्देश देने वाले सर्वोच्च नेता मोहम्मद बादेई तथा प्रतिबंधित समूह के 13 अन्य वरिष्ठ सदस्यों को 2013 की अशांति के दौरान राज्य के विरुद्ध हिंसा को भडकाने एवं उपद्रव के लिए आज मृत्युदंड दिया. पुलिस द्वारा अगस्त 2013 में रब्बा एवं नाहदा धरनों को हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 2:05 AM

काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के दिशानिर्देश देने वाले सर्वोच्च नेता मोहम्मद बादेई तथा प्रतिबंधित समूह के 13 अन्य वरिष्ठ सदस्यों को 2013 की अशांति के दौरान राज्य के विरुद्ध हिंसा को भडकाने एवं उपद्रव के लिए आज मृत्युदंड दिया.

पुलिस द्वारा अगस्त 2013 में रब्बा एवं नाहदा धरनों को हटाने के बाद राज्य को चुनौती देने और हिंसा फैलाने की योजना के तहत अपने समर्थकों को निर्देशित करने के मकसद से एक ‘अभियान कक्ष’ स्थापित करने के लिए बादेई एवं 13 ब्रदरहुड सदस्यों को दोषी ठहराया गया.

चौदह दोषियों में महमूद घोजलान, साद अल हुसैनी, सालाह सुल्तान एवं फाथी शेहाब भी शामिल हैं. काहिरा की फौजदारी अदालत ने मामले में अन्य बचाव पक्ष के लोगों के खिलाफ अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय की है.

Next Article

Exit mobile version