नि:शक्त परीक्षार्थी के लिए राइटर की व्यवस्था करने का निर्देश

फोटो: (मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण करते डीइओ बीएन झा)डीइओ ने सोनो के दो केंद्रों पर चल रहे परीक्षा का किया निरीक्षणसोनो . मंगलवार को शुरू हुए मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण करने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा सोनो स्थित केंद्रों पर पहुंचे. प्लस टू उच्च विद्यालय व प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में संचालित शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

फोटो: (मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण करते डीइओ बीएन झा)डीइओ ने सोनो के दो केंद्रों पर चल रहे परीक्षा का किया निरीक्षणसोनो . मंगलवार को शुरू हुए मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण करने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा सोनो स्थित केंद्रों पर पहुंचे. प्लस टू उच्च विद्यालय व प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में संचालित शांतिपूर्ण परीक्षा से डीइओ संतुष्ट दिखे. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर दो परीक्षार्थी रंजीत कुमार व छात्र सौरभ के हाथ को टूटे देख कर डीइओ श्री झा ने केंद्राधीक्षक राम सागर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नि:शक्त या ऐसे लाचार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राइटर की व्यवस्था कर दें. जो परीक्षार्थी द्वारा बोले गये उत्तर को उसकी कॉपी से लिख सके. उच्च विद्यालय केंद्र पर भी अपने निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण माहौल से संतुष्ट डीइओ ने केंद्राधीक्षक अरुण देव राय को आवश्यक निर्देश दिये. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अंचलाधिकारी राजीव कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु भी दोनों केंद्रों पर देखे गये. एसआइ उस्मान अली प्लस टू उच्च विद्यालय व एसआइ सुदर्शन प्रसाद यादव प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version